• Maa Kamkhya Chran Paduka

  • Maa Kamkhya Ji

  • Pujari Ji Mhant Tiwari

  • All Image Of Maa Kamkhya Dham

  • Maa Kamakhya Dham

खबरे अब तक

आसमान कि हवा बदली हुई है  धुप , बादल के लिए पगली हुई है जाने क्या कुछ कह दिया लहरो ने आकर रेत पर अब तो फ़िदा मछली हुई है जिंदगी , सौगात फूलो कि नही , यार तोड़कर पत्थर नदी निकली हुई है , झील में सपने सजोये कस्तियाँ है और , पानी कि सतह छिछिली हुई है , चाँद तारो कि अभी क्या है जरूरत यह सदी खुद बरफ सी पिघली हुई है सोचो , उसका जेठ में क्या हल होगा जो नदी सावन में ही पतली हुई है ,
पूछ मत बाज़ार का मेयार"मिथिलेश " चीज जो नकली , असली हुई है ,


मिथिलेश ' गहमरी '  सम्पर्क  +919452136687

अधिषाषी अभयिन्‍ता दिनेश सिह

सभा को संबोधित करते पर्यटक मंत्री ओमप्रकाश सिंह

गहमर पद्रेश ही नही भारत का ऐसा पहला गॅाव जिसमें गंगा नदी पर पक्‍का घाट बनेगा'''
परियोजना का नाम ---नरवा घाट का निर्माण,,,लागत ' 4 करोड 65 लाख, लम्‍बाई 60 मीटर चौडाई पानी से उपर तक, कार्य पूरा होन का अधिकतत्‍म समय जुलाई 2014 तक 'अधिषाषी अभियंन्‍ता सिचाई निमार्ण खंड वाराणसी

गहमर में घाट का शिलान्‍यास कर हमने अपना एक सपना पूरा किया ---ओम प्रकाश

नरवा घाट पर हुआ पक्‍के घाट का शिलान्‍यास

गहमर - उत्‍तर पद्रेश सरकार के कबीना मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने 27 दिसम्‍बर दिन को शुक्रवार दोपहर सभा गहमर के नरवा घाट पर पक्‍के घाट निर्माण की आधार शिला रखी। इस समारोह में बोलते हुए मुख्‍यअतिथ्षि ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि गंगा पे पक्‍के घाटों का निर्माण केवल शहरी एवं नगरी क्षेत्र में होता है, जमानिया तो नगरी क्षेत्र के नाम पर पास हो चुका था मगर गहमर कैसे पास होता फिर गहमर के इस घाट से उनका भावनात्‍मक रिश्‍ता जुड़ा हुआ था, गहमर घाट पर लोग मुडंन जो कि यहॅा का प्रमुख संस्‍कार है कराने आते थे मगर काल के क्रू हाथों शिकार होकर वह दुख लेकर जाते थे, गहमर के कई युवक वे समय ही काल के गर्त में शमा गये थे तब उन्‍होने सोचा था कि जब कभी उनके हाथो में उनकी कलम में ताकत आयेगी वह कुछ करे या ना करे गहमर में पक्‍के घाट का निर्माण अवश्‍य कराये गे और आज उन्‍होने इस घाट का निर्माण की आ‍धारशिला उन्‍होने गहमर को कुछ दिया या ना दिया अपना एक स्‍वप्‍न जरूर पूरा किया और काल क्रूर हाथो इस घाट पर शिकार हुए किसी के बेट, किसी की भाई किसी के बाप किसी का पति जो शिकार हुआ उसे एक सच्‍चाी श्राधाजंली अर्पित किया है, उन्‍हाने यह भी कहा कि इस घाट का निर्माण ऐसा होगा कि वह एक इतिहास बननेगा तथा वह धीरे धीरे गहमर की सारी समस्‍याओं को दूर करने का काम करेंगें।

इस क्रम में बोलते हुए अधिशाषी अभियंन्‍ता वाराणसी दिनेश सिंह ने कहा कि गहमर के नरवा घाट का निर्माण माननीय मंत्री जी कि भागीरथी प्रयास से सम्‍मपन हो रहा है इस घाट की लम्‍बाई 60 मीटर और चौडाई पानी के अंन्‍दर से उपर तक रहेगी, इस घाट के निर्माण में 465 लाख रूपये का खर्च होगा जिसमें किनारे पर मणि एवं तराशे हुए पत्‍थर लगा कर इस घाट की शोभा बढायी जायेगी, भारत सरकार केपर्यटक मत्रालय एंव उत्‍तर प्रदेश के पर्यटक निदेशालय द्वारा स्‍वीक़त इस घाट का निर्माण सिचाई विभाग वाराणसी द्वारा मानसून सत्र के पहले जुलाई तक पूर्ण कर लिया जायेगा ।

इस अवसर गाजीपुर लोकसभा की समाजवादी पार्टी की पत्‍याशी शिवकन्‍या कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत अध्‍यक्ष सीमा यादव, प्रदेश कार्य कारणी सदस्‍य गोपाल यादव, पूर्व जिला ध्‍यक्ष रामधारी सिह यादव, रेवती पुर ब्‍लाक के पूर्व प्रमुख मारकंन्‍डेय सिह, प्रतिनिधि मन्‍नू सिंह, राजेश कुशवाहा, क्षेत्रीय पयर्टन रविन्‍द्र कुमार, सहायक अभियन्‍ता श्री नन्‍द किशोर सिंह, अवर अभियन्‍ता श्री मोहन पांडे, श्री रमेश कुमार , श्री हेमराज सहित गहमर के सैकडो सम्‍मानित ग्रामवासी मौजूद रहे, सभा का संचालन मिथिलेस गहमरी ने किया ।अध्‍यक्षता राजदेव सिंह ने किया

अखंड गहमरी गहमर गाजीपुर 27 दिसम्‍ब्‍र 2013







गहमर को मिला चुनावी तोहफा केन्‍द्र सरकार ने ताडीघाट-बारा मार्ग को राष्‍टीय राजमार्ग (एन0एच0) घोषित किया, 137 करोड रूपये की लागत से बनने बाली 39 किलोमीटर सडक सुहवल,रेवतीपुर,नौली,भदौरा, कामॉंख्‍या धाम गहमर होते हुए बारा तक जायेगी, इस के निर्माण का ठीका नीजी कम्‍पनी को दिया जा रहा है जो 25 साल तक इसके रख रखाव के साथ टोल टैक्‍स वसूल कर अपने 137 करोड रूपये प्राप्‍त करेगी इस दौरान उन्‍हे सडक के मेटनेंस का कोई अतरिक्‍त रकम नहीं दिया जायेगा

जानकारी सुत्रां के अनुसार................










  • सभी को सुप्रभात गहमर को मिला एक और चुनावी तोहफा
  • गहमर के नरवाघाट को पक्‍के घाट बनाने का शिलान्‍यास कल माननीय पर्यटक मंत्री ओमप्रकाश सिंह 27 दिसम्‍बर को सुबह 10 बजे करेगें'''''''''अखंड गहमरी
  • आज 25 दिसम्‍बर को गहमर स्थित मेरी दुकान में मैं अखंड गहमरी और भोजपुरी लोकगीत गायक एवं अभिनेता गोपाल राय एक साथ
  • मित्रों आप सब को सूचित करते बडा हर्ष हो रहा है कि आज 21 दिसम्‍बर को समय देा बज कर 56 मिनट पर गहमर गुप्र में सिरद्रर्थ सिंह सिकरवार के ज्‍वाइन करते ही इस गुप्र के सदस्‍यों की सख्‍या तीन अंक से चार अंक 1000 पहुच गयी आप सब के सामुहिक प्रयास पर आप सब को बधाई आशा है कि अगर आप सब का सहयोग रहा तो इस गुप्र की संख्‍या 5 अंको में पहुच जायेगी सप्रेम आपका अखंड गहमरी

  • जो लोग अभी तक इस गुप्र से नही जुड पाये वह इस पर रिक्‍वेस्‍ट भेज कर ज्‍वाइन कर सकते है







राष्ट्र गान 'जन गण मन' आज ही के दिन पहली बार साल 1911 में इंडियन नैशनल कांग्रेस के कोलकाता सेशन में गाया गया। हर भारतीय के दिल को छू जानेवाले इस खूबसूरत गान को गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा है।